वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
हमेशा ही अपनी बुलंद आवाज के रूप से जानने वाले सियासत के माहिर नवजोत सिद्धू ने इस बार फिर से आम आदमी पार्टी पर तगड़ा हमला कर दिया। इस बार मुद्दा काफी संगीन तथा जनता से भी जुड़ा हैं। राजनीति का माहौल गरमा गया हैं। पंजाब में बिजली के मुद्दे को लेकर सिद्धू ने मान सरकार को कटघरे में खड़ा करके कहा कि इस समय बिजली की स्थिति पंजाब में बहुत खराब हैं। चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के उपरांत सिद्धू ने मीडिया के समक्ष बातचीत दौरान ये बड़ी बात कहीं।
बिजली की स्थिति खराब
सिद्धू ने कहा कि पंजाब में बिजली की स्थिति खराब है। पंजाब 30,000 करोड़ रुपये की बिजली औसतन 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीद रहा है, जबकि बाजार में यह ढाई या 3 रुपये प्रति यूनिट है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीक सीजन में पंजाब 19 या 21 रुपये में बिजली खरीद रहा है।
पीएसपीएल 5000 करोड़ रुपये के घाटे में है…
मान सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि आपने कहा था कि आप सत्ता में आते ही पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) रद्द कर देंगे। इस साल फिर पीएसपीएल (पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड) 5000 करोड़ रुपये के घाटे में है… यह एक चरमराती हुई शासकीय व्यवस्था है। यह चरमरा जाएगी और वित्तीय आपातकाल लगना तय है… भगवंत मान केवल अखबार और विज्ञापन के सीएम हैं और कुछ नहीं…”