E.D RAID—पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई बड़े अधिकारियों से लेकर उद्योगिक घराने के लोग शामिल……अहम सबूत हाथ लगें

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार दबिश दी। बताया जा रहा है कि ED की टीम ने लगभग 20  जगहों पर रेड चल रही हैं। सूत्रों से पता चला है कि रेड राजनीति तथा बड़े औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के घर तथा आवास पर हुई। इस बात का भी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा नकदी बरामद हुई। फिलहाल, विभाग के किसी अधिकारी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की। केंद्रीय रिजर्व बल तथा स्थानीय विशेष पुलिस बल भी टीम के साथ दिखाई दिए।  


सूत्रों ने बताया कि जांच मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले की चल रही है, जो हुडा में 70 करोड़ रुपए के फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़ा है। हुडा को अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण’ के नाम से जाना जाता है। हुडा के करीब छह अधिकारियों की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है। इस मामले के तार पंजाब से भी जुड़े हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes