ENCOUNTER–मुठभेड़ में इस गैंगस्टर को लगी गोली…………जानिए, कितने राज्यों में था वांटेड

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।  

कौशल गैंग और मोहाली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम के बीच एनकाउंटर हो गया। पुलिस ने कौशल गैंग के गैंगस्टर बृजेश को घेरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बृजेश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर अस्पताल में दाखिल करवा दिया। पुलिस ने बृजेश के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इस गैंगस्टर के खिलाफ पंजाब हरियाणा व अन्य राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज है और कई केसों में यह वांटेड भी चल रहा है।


जानकारी के अनुसार, मोहाली स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर गैंगस्टर लखनोर की ओर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम वहां पर पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर को रोकने के लिए चेतावनी भी दी थी लेकिन उसने रुकने की बजाय पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी।  जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और उस फायरिंग में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी। इसके बाद वह बाइक से नीचे गिर गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


गैंगस्टर लॉरेंस और कौशल गैंग में गैंगवार


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर कौशल के बीच करीब 3 साल से गैंगवार चल रही है दोनों गैंग एक दूसरे गैंग के पक्के दुश्मन है। मौका मिलते ही एक-दूसरे गैंग के सदस्यों की हत्या कर रहे हैं। लॉरेंस गैंग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या करने की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ हत्या के कारणों का भी खुलासा करते हैं ।
सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस गैंग हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के साथ मिलकर गुरुग्राम में गैंगस्टर कौशल का दबदबा खत्म कर रुतबा कायम करना चाहता है।

100% LikesVS
0% Dislikes