EXCLUSIVE REPORT—5 मिनट का वो वीडियो……जिसमें आतंकी की हर मूवमेंट हुई थी कैद……मजीठिया ने कर दी वायरल……सब रह गए दंग

वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा/ पवन कुमार.अमृतसर। 

शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आम आदमी सरकार (आप) को घेरते हुए बड़ा आरोप जड़ दिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए आतंकी तथा एसपी रैंक के साथ 1 दिन पूर्व की मुलाकात को दिखाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप सरकार तथा पुलिस की पोल खोल चुकी है, कैसे आतंकी पुलिस के समक्ष सरेआम घूम रहा है। इस वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि आतंकी लगातार अपने मोबाइल से किसी के साथ लगातार संपर्क में है। किस के साथ था, इस बारे अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया। मगर, आतंकी तथा एसपी रैंक की मुलाकात ने एक बार फिर से सरकार तथा पुलिस को जनता के समक्ष जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया। इस वीडियो से राजनीति भी तेज हो चुकी है। शिअद के अलावा अन्य पार्टियों को सीएम मान को घेरने को एक बार अवसर मिल चुका है। 

बिक्रम सिंह मजीठिया के सोशल मीडिया अकाउंट में एक अपलोड वीडियो वीरवार को उस समय चर्चा का विषय बन गई, जब उस वीडियो में मजीठिया ने साफ तौर पर दावा कर दिया कि एक दिन पहले आतंकी चौरा तथा पुलिस एसपी रैंक के एक अधिकारी की आपस में स्वर्ण मंदिर के परिसर में मुलाकात हुई थी। यह किस बात को लेकर हुई, उसे लेकर पुलिस तथा सरकार पर सवाल खड़ा करते मजीठिया ने कहा कि यह एक प्रकार से जांच का बहुत बड़ा विषय है। इससे साबित हो जाता है कि पुलिस खुद आतंकी के साथ मिली हुई है। सरकार का दावा एकदम फेल हो जाता है, जिसमें वह इस बात का दावा कर रही है कि उनकी पुलिस सुखबीर की जान को बचाया तथा परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। हैरान करने वाली बात है कि पिछले 2 दिन से आतंकी रेकी कर रहा था, फिर भी पुलिस को उसकी हरकतों को देखकर कोई शक भी नहीं हुआ। 

उन्होंने दावा किया कि इस साजिश के पीछे सरकार का हाथ हो सकता है, क्योंकि, इतने बड़े स्थल पर पिस्टल कैसे भीतर ले जा सकता है। ऊपर से 2 दिन से लगातार आतंकी सुखबीर बादल की रेकी कर रहा है। गौर करने वाली बात है कि मजीठिया ने आतंकी के हर पहलू की वीडियो को दिखाया है, जिसमें वह किस-किस स्थल पर रेकी कर रहा है तथा कौन-कौन सी गतिविधि को अंजाम दे रहा है। हैरान करने वाली बात है कि लंबे समय से वह फोन पर किसी के साथ संपर्क करता रहा है, वो कौन था यह जानना भी बहुत जरुरी हो गया है, क्योंकि, इस पहलू से भी गुत्थी को सुलझाया जा सकता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes