वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
शंभू बॉर्डर पर पहुंचे किसानों व पुलिस के बीच मंगलवार को जबरदस्त टकराव हुआ। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की गिनती में जुटे किसानों को खदेड़ने के लिए हरियाणा पुलिस प्रशासन की ओर से ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले छोड़े गए। जिससे एकदम से भगदड़ मचने से कई किसान घायल हो गए, जबकि बड़ी गिनती में किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

जवाब में किसानों ने पुलिस पर पथराव किया। किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों से टक्कर मार कर कुछ बैरिकेड भी इस दौरान तोड़ दिए। नदी के किनारे ऊंचे करने के लिए लगाई रेलिंग को भी किसानों ने तोड़कर पानी में फेंक दिया।

जानिए, कैसे शुरू हुआ हंगामा
एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर पहुंचे किसानों को हरियाणा पुलिस की तरफ से सुबह 11.45 बजे चेतावनी दी गई कि धारा 144 लागू है, इसलिए बड़ी गिनती में एक साथ इकट्ठा न हो। किसान नहीं माने। जैसे ही उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया। फिर भी किसान नहीं माने, तो ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले दागे गए।
