FRAUD–एक PHONE की घंटी ने महिला से ठग लिए 75 लाख….CYBER CELL ने तकनीकी मदद से पकड़ा बिहार से अपराधी…..सरगना बैठा है SAUDI अरब

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 


महिला से 75 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आदर्श निवासी बिहार के गंडक कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, 12 एटीएम और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि गिरोह सऊदी अरब से चलता था और आदर्श उसका सदस्य है। फर्जीवाड़े के पैसे को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए सऊदी अरब ट्रांसफर किया जाता था। 

जानिए, क्या है पूरा मामला

चंडीगढ़ की रहने वाली बलवंत कौर को कनाडा से एक विदेशी नंबर से फोन आता है कि उनके रिश्तेदार को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे छुड़वाने के लिए 75 लाख चाहिए। महिला ने अपने बैंक खाता से कथित अपराधी को पैसे ट्रांसफर कर दिए। मामला साइबर सेल के पास पहुंचा तो उन्होंने तकनीकी विधि से कथित अपराधी को बिहार से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बड़ा खुलासा किया सरगना तो सऊदी अरब में है, वह तो सिर्फ एक मोहरा है। जांच में पता लगाया जा रहा है कि कथित अपराधी के जाल में कितने लोग फंसे थे। 

100% LikesVS
0% Dislikes