वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
गैंगस्टर संपत नेहरा को अपनी मौत का खौफ सताने लगा हैं। गैंगस्टर की पत्नी ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की। फिलहाल, अदालत ने तत्काल तो किसी प्रकार से कोई राहत तो नहीं दी, मगर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस निदेशक तथा राजस्थान पुलिस निदेशक से जवाब तलब कर लिया।
याचिका दाखिल करते हुए प्रियंका मलिक ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया कि उसके पति संपत नेहरा इस समय बठिंडा जेल में हैं। राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद माहौल बेहद खराब है। इस मामले में राजस्थान पुलिस याची के पति को प्रोडक्शन वारंट पर राजस्थान लेकर जाना चाहती है। इसके साथ ही अगर कोई अन्य एजेंसी याची के पति को पंजाब से बाहर लेकर जाती है तो उसकी हत्या हो सकती है। ऐसे में याची के पति से या तो पंजाब में ही पूछताछ हो या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उससे पूछताछ की जाए।
अगर उसके पति को राजस्थान लेकर जाना बेहद जरूरी हो तो उसे इसके लिए आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही जब भी याची के पति से पूछताछ हो उसकी ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाए। हथकड़ी बांधकर ही कोर्ट में पेशी को ले जाया जाए। याची पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।