वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 2 साक्षात्कार को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय काफी सख्त दिखाई दे रहा हैं। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को आदेश जारी कर कहा कि रिपोर्ट को 2 माह के भीतर अदालत में पेश किया जाए।
सरकार ने हाईकोर्ट में टाइम लाइन पेश करते हुए बताया कि जैमर, बॉडी स्कैनर व अन्य सुरक्षा इंतजामों का काम 3 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया से लेकर इंस्टॉलेशन की अवधि को इस टाइम लाइन में शामिल किया गया है। अब जेलों में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे। कैमरे हाई डेफिनेशन वाले होंगे और नाइट विजन की क्षमता से युक्त होंगे। इनके माध्यम से कैदियों की निगरानी बेहतर तरीके से की जा सकेगी।