GROUND REPORT……इतने शहर, 44 नगर परिषद…..नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए, कितने है कुल मतदाता

अमित मरवाहा.विजय शर्मा.चंडीगढ़। 

पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हो गई, जिसका दोपहर 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया। ताजा तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नामांकन भरने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लगी। उधर, प्रशासन की तरफ से भी उच्च प्रक्रिया के तहत कार्यक्रम किए गए है। उम्मीदवार 12 दिसंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर नामांकन तक की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।


इन-इन पर लगा प्रतिबंध


जिन-जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, वहां हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शस्त्र अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट सक्षम प्राधिकारी के रूप में हथियार जमा कराने की आवश्यकता का आकलन करेंगे।


जानिए, कितने मतदाता करेंगे मतदान


इस चुनाव में कुल 37 लाख 32 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दौरान 19 लाख 55 हजार 888 पुरुष, 17 लाख 76 हजार 544 महिलाएं मतदान करेंगे। इस बार मतदान ईवीएम से होंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तय की गई है। इसके अलावा आयोग ने पड़ताल के लिए 13 दिसंबर 2024 व उम्मीदवारी वापिस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 (दोपहर 3 बजे तक) निर्धारित की है।


अब मतदाता इसका करेंगे इस्तेमाल


मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। 21 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन मतदान केंद्र पर मतगणना की जाएगी। नगर निगमों के 381 वार्डों तथा नगर परिषदों/नगर पंचायतों के 598 वार्डों के लिए मतदान होगा।


3809 मतदान केंद्र


मतदान के लिए 3809 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 344 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील तथा 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 1 हेड कांस्टेबल तथा 1 कांस्टेबल का अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जाएगा तथा इन क्षेत्रों को मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से भी कवर किया जाएगा। आवश्यक संख्या में रिजर्व प्लाटून तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिलों में पुलिस विभाग के कुल 21,500 कार्मिक तथा होमगार्ड के कार्मिक तैनात किए जाएंगे।

100% LikesVS
0% Dislikes