GURDASPUR BREAKING–कांग्रेस के इस नेता ने अमित शाह को लिखा पत्र…..इस बात की मांग की

वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर। 

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा वर्तमान सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पिछले दिनों खालिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज एक पत्र देश गृह मंत्री के नाम पर लिखा। पत्र में इस बात पर जोर दिया गया कि इन सभी हमलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से करवाने की मांग की गई। उन्होंने इन हमलों के कारण सीमावर्ती लोगों के बीच खौफ का माहौल है। 

गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2024 को बटाला पुलिस जिले के घनियां-के-बांगर पुलिस स्टेशन में विस्फोट हुआ था, जिसमें खिड़कियों के शीशे टूट गए थे और काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस प्रतिष्ठानों पर और हमले करने की चेतावनी दी है। इन घटनाओं की गंभीरता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर उनके प्रभाव को देखते हुए यह जरूरी है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच अपने हाथ में ले। राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम 2008 के तहत स्थापित एनआईए भारत की केंद्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को प्रभावित करने वाले अपराधों की जांच और मुकदमा चलाने का अधिकार इसके पास है। 

100% LikesVS
0% Dislikes