HIGH-COURT–काऊंके कत्ल कांड….अदालत सख्त, सरकार को किया तलब, परिवार को इंसाफ की जागी उम्मीद, अवैध हिरासत में कर दिया था कत्ल

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

काऊंके कत्ल कांड मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय काफी सख्त दिखाई दे रही है। पंजाब सरकार को एक नोटिस भेज जवाब दाखिल करने के लिए बोला गया। याचिका जत्थेदार गुरदेव सिंह के बेटे हरी सिंह सेखों ने दायर की। इसमें पूर्व एसएसपी स्वर्ण सिंह, एसएचओ गुरमीत सिंह, इंस्पेक्टर अजीत सिंह को प्रतिवादी बनाया गया। काऊंके की मृत्यु पुलिस हिरासत दौरान हुई थी। अभी तक परिवार को कहीं से किसी प्रकार का कोई इंसाफ नहीं मिला। समय-समय की सरकार ने सीट बनाई, लेकिन, नतीजा कुछ नहीं निकला। अब परिवार ने अदालत से इंसाफ की गुहार लगाई। 

कुछ साल पहले जत्थेदार गुरदेव सिंह काऊंके को पुलिस उठाकर ले गई थी। पुलिस ने उन्हें कई दिन तक अवैध हिरासत में रखा। बताया जाता है कि उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। शरीर पर करंट देकर प्रताड़ित किया गया। उन्हें झूठा साबित करने के लिए गुनाह कबूल करने के लिए बार-बार बोला गया। लेकिन, उन्होंने अंतिम सांस तक पुलिस का एक भी कहना नहीं माना।

विभागीय सूत्रों से पता चला है कि काउंके को पानी तक नहीं दिया गया। शरीर से काफी मात्रा में खून बह गया था। बाद में उनकी मृत्यु हो गई। पता चला है कि तब परिवार ने आवाज उठाई थी , लेकिन उसे दबा दिया गया। अब किसी विभागीय व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपने साक्षात्कार दौरान सच्चाई को कबूल किया। कई बड़े नेता परिवार से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा कर चुके है, जबकि, वर्तमान सरकार का इस मामले में अब तक कोई बयान सामने नहीं आया। 

उधर, उच्च न्यायालय ने इस मामले में काफी गंभीरता दिखाई है। अदालत ने सारे मामले को लेकर जवाब तलब कर लिया। परिवार को इस बात की उम्मीद जागी है कि अब उन्हें अदालत से ही इंसाफ मिलेंगा।   

100% LikesVS
0% Dislikes