HIGH-COURT–विधायक सुखपाल सिंह खैरा की जान को खतरा, गैंगस्टर डल्ला ने दी धमकी, मामला पहुंचा हाईकोर्ट, पंजाब सरकार तलब

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधानसभा हलका भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की जान को खतरा है। उन्हें कुख्यात आतंकी तथा गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डल्ला ने विदेश से धमकी का एक संदेश भेजा । पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में उक्त नेता ने एक याचिका दायर कर अपना लाइसेंसी हथियार वापस करने की अर्जी डाली। जस्टिस अनूप चितकारा ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार को नोटिस देकर अगली सुनवाई में जवाब मांग लिया। 

दरअसल, सुखपाल सिंह खैरा कांग्रेस के काफी तेज तर्रार नेता है। पिछले समय उनके  खिलाफ एक पुराने एनडीपीएस एक्ट मामले में पुलिस द्वारा पकड़ लिया था। खैरा ने आरोप लगाते कहा था कि मौजूदा सरकार ने राजनीतिक रंजिश के तहत उन्हें झूठा फंसाया। फिलहाल, खैरा को उस मामले में अदालत से जमानत मिल चुकी है। लेकिन, उनका पासपोर्ट तथा हथियार अदालत में जमा किया गया। 

याचिका दायर करते खैरा ने कहा कि उन्हें गैंगस्टर डल्ला से जान से मारने की धमकी मिल रही है। लाइसेंसी हथियार अदालत में जमा है। वैसे, उन्हें सुरक्षा मुहैया हुई है। लेकिन, आत्मरक्षा के लिए लाइसेंस हथियार की आवश्यकता है। अदालत ने इस मामले में विचार करते हुए पंजाब से जवाब तलब कर लिया। 

पुलिस की दौड़ डल्ला के समक्ष फिंकी

डल्ला देश का सबसे खतरनाक गैंगस्टर तथा आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है। विदेश में बैठकर पंजाब तथा अन्य राज्यों में अपना नेटवर्क चला रहा है। उसे खालिस्तानी आतंकी तथा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई मदद करती है। बताया जा रहा है कि पीछे से डल्ला जिला तरनतारन का रहने वाला है। दो नंबर में कनाडा चला गया था। भारतीय खुफिया एजेंसी से लेकर गृह-मंत्रालय ने कनाडा को अपनी मोस्ट वांटेड सूची में डल्ला को प्रत्यर्पण करने का कह चुका है। बताया जाता है कि डल्ला के समक्ष पंजाब पुलिस की दौड़ काफी फिंकी दिखाई देती है।  

100% LikesVS
0% Dislikes