HIGH-COURT…..प्रताप सिंह बाजवा मामले में पंजाब पुलिस को लगी फटकार….अगली सुनवाई 22 मई को होगी

Breaking News Template intro for TV broadcast news show program with 3D breaking news text and badge, against global spinning earth cyber and futuristic style

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 50 बमों को लेकर दायर मामले की बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई। बाजवा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस चीमा ने हाईकोर्ट को बताया कि बाजवा इस मामले की जांच में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें बार-बार नोटिस भेजकर परेशान कर रही है। उनके घर के बाहर 30 पुलिसकर्मी भेजे गए हैं और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। यह सब पूरी तरह गलत है। कोर्ट ने आज पंजाब सरकार से कहा कि इस मामले में बाजवा को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। अदालत ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए कहा कि पुलिस जांच जारी रख सकती है। मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी।


दो बार हुई पूछताछ, फोन तक जमा


प्रताप सिंह बाजवा से अब तक इस मामले की जांच कमेटी मोहाली स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जांच कर चुकी है। एक बार उनसे 19 अप्रैल और दूसरी बार 25 अप्रैल को पूछताछ हुई थी। 25 अप्रैल को करीब साढ़े 6 घंटे पूछताछ हुई थी।
जबकि पता चला है कि 6 मई को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन वह पेश हुए। दूसरी तरफ बाजवा ने मोबाइल फोन जमा करवा लिया था। साथ ही अब उन्हें फोन का पासवर्ड बताने के लिए नोटिस दिया गया था। इस चीज का बाजवा ने एतराज किया था। उन्होंने दलील दी थी कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह उनकी निजता का उल्लंघन है।

100% LikesVS
0% Dislikes