वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पाकिस्तान और भारत में सीजफायर पर सहमति के बाद भी पाकिस्तान ने शनिवार शाम को सरहदी इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी थी। ऐसे में एहतियातन तौर पर फिरोजपुर, मोगा, गुरदासपुर और पठानकोट में जिला प्रशासन ने रविवार को भी रात 8 बजे तक बिजली बंद रखने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले के लोगों को निर्देश दिए हैं।
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों को जब तक आवश्यक न हो, बाहर न निकलने की सलाह दी है। इसके अलावा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। फिलहाल रविवार सुबह से बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण है। पाकिस्तान की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई है। जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है। किसी भी खतरे की स्थिति में सूचना दी जाएगी। वहीं, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट में कल भी स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद पंजाब में हालात सामान्य होने लगे हैं। लेकिन सरहदी इलाकों में अभी थोड़ी एहतियात बरती जा रही है।