वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
अब अभिभावकों को अपने बच्चों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि, सरकारी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन हाजिरी शुरू करने जा रही हैं। इस पर सरकार ने मोहर लगा दी। लगभग 19000 सरकारी स्कूलों में यह सुविधा मिलेंगी। बताया जा रहा है कि अगर बच्चा अनुपस्थिति होता है तो इसका संदेश अभिभावकों के मोबाइल पर चला जाएगा। इससे प्रति वर्ष नतीजों में भी खासा असर देखने को मिलेंगा। सरकार ने दावा किया राज्य में चल रही शिक्षा क्रांति की तरफ एक और कदम है। सरकार की कोशिश बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया करवाना है। राज्य में मौजूदा समय में 19000 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 30 लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
अधिकतर स्कूलों में अब शिक्षकों की हाजिरी तो ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत लगती है लेकिन विद्यार्थियों के लिए अभी तक ऐसा सिस्टम नहीं था। इसका कई विद्यार्थी फायदा भी उठाते हैं। वह घर से स्कूल के नाम पर निकलते लेकिन कक्षा में नहीं पहुंचते हैं। इसके बारे में अभिभावकों को भी कुछ पता नहीं लगता था। वहीं, गैरहाजिर रहने का असर विद्यार्थियों के रिजल्ट पर भी पड़ता रहा है।