वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
यहां पर बहुत लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। मामला, खरड़ शहर की शिवजोत एनक्लेव से जुड़ा हैं। बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर, फिर जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया । घर से 50 के गहने व पांच लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला का बेटा कोरियोग्राफर है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी। वारदात को अंजाम देने वालों की कुल संख्या 2 बताई जा रही हैं। प्राथमिक जांच में अंजाम देने वाले कोई जानकार बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। कानून-व्यवस्था तथा एरिया की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल भी खड़ा हो रहा हैं।
मूलरूप से होशियारपुर के रहने वाले रजनीश ने बताया कि वह फिल्मों में कोरियोग्राफी का काम करते हैं। घर में उनके अलावा पत्नी, दो बच्चे व वृद्ध मां आशा रहती हैं। पत्नी बच्चों समेत अपने मायके गई हुई थीं। वे सोमवार रात को लगभग पौने नौ बजे किसी कार्यक्रम में जाने के लिए घर से निकले थे। वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे पहले से ही ताक में बैठे थे। उन्हें मालूम था कि रजनीश के घर से निकल चुके हैं।
उनके जाते ही कुछ देर बाद दो लुटेरों ने रजनीश के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। अंदर से आशा के पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें रजनीश ने भेजा है। यह सुनकर आशा ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद लुटेरे घर के अंदर घुस आए और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वृद्धा के हाथ-मुंह बांधकर उन्हें शौचालय में बंद कर दिया। लुटेरों ने वृद्धा को डरा-धमकाकर घर में रखी नकदी व गहनों की जानकारी ली और लगभग 50 लाख के गहने व लगभग पांच लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। रजनीश को इस वारदात के बारे में तब पता चला जब वह रात को लौटे।