वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
बीती रात्रि पंजाब सरकार की किसान आंदोलन के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर गुरुवार को पंजाब के कई हिस्सों में किसानों ने जाम लगा दिया। जगह-जगह किसानों तथा पुलिस के साथ झड़प की खबर सामने आ रही है। कई किसान जख्मी हो चुके है, कईयों को हिरासत में ले लिया गया। घायलों का पुलिस की निगरानी में उपचार चल रहा है। पता चला है कि खनोरी बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग हटाने का कार्य 70 फीसद पूरा हो चुका है। फिलहाल, माहौल काफी तनावपूर्ण बताया जा रहा है। इंटरनेट सेवा बंद की गई। आम जनता को खासा दिक्कतें आ रही है। उधर, व्यापारी-उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने सरकार की कार्रवाई की प्रशंसा की।
उधर, पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद पहले उन्हें जालंधर सिटी के PIMS अस्पताल ले जाया गया था। खबर यह भी आ रही है कि गिद्दड़बाहा में बठिंडा-गंगानगर हाईवे पर किसानों ने जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया और हिरासत में ले लिया। मोगा में भी किसानों ने DC ऑफिस घेरने की कोशिश की। वहां भी पुलिस के साथ उनका टकराव हो गया। बठिंडा में हाईवे जाम करने पर पुलिस और किसान भिड़ गए।
पटियाला SSP बोले- शाम तक क्लियर होगा रूट
पटियाला के SSP नानक सिंह ने कहा कि रोड को क्लियर करने का काम किया जा रहा है। हरियाणा भी अपने स्तर पर अपने बनाए बैरिकेड हटा रहा है। 100 किसानों को डिटेन किया गया है। हमारे पहले अनुमान के अनुसार यहां 500 ट्रेक्टर-ट्रालियां थीं, लेकिन 100 के करीब हम यहां से रिमूव कर चुके हैं। आज शाम तक पंजाब की तरफ से रूट क्लियर हो जाएगा। हरियाणा की तरफ से भी रूट जल्द से जल्द क्लियर किया जा रहा है। लोकल स्तर पर किसानों से बातचीत चल रही है, हमारे समर्थन में हैं। कल किसी तरह की कोई वायलैंस नहीं हुई। जो कल कोई अपना सामान लेकर जाना चाहता था, उसे ले जाने दिया। पुराने शंभू थाने में ट्रेक्टर ट्रॉलियां खड़ी की जार रही हैं। अपनी ओनरशिप दिखाकर किसान वहां से सामान लेकर जा सकते हैं।