MAJOR ACCIDENT….कई कारों के उड़ गए परखच्चे….अब तक दर्जनभर घायल होने की खबर, राहत कार्य जारी

ACCIDENT GRAPHIC IMAGE BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

अभी-अभी पंजाब के शंभू सीमा से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कई दर्जन कारों का आपस में टकराव हो गया। पता चला है कि इस सड़क दुर्घटना में दर्जन भर के करीब लोग घायल हो चुके है। घायलों में बच्चे, पुरुष, महिलाएं भी शामिल है। प्राथमिक तौर पर सभी को अस्पताल भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि कारों के परखच्चे उड़ गए।

..जानिए, किस वजह से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, अचानक एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ। ब्रेक लगने के कारण पीछे से आ रहा ट्रक और अन्य वाहन आपस में टकरा गए, जिससे उनमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

डीएसपी सहित कई पुलिस मुलाजिम थे तैनात


पंजाब पुलिस अकादमी डीएसपी बलविंदर कौर ढिल्लों की देखरेख में लगभग 250 पुलिसकर्मी शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए तैनात थे। उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को राजपुरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों के अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। गंभीर घायलों को अंबाला व पटियाला रेफर किया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes