वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पैसे की खातिर दोस्त की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों दोस्त मृतक के सहपाठी थे। हत्या 13 दिसंबर की रात्रि को जहरीला पदार्थ देकर की गई। शव नदी से बरामद हो चुका हैं। पकड़े गए कथित अपराधी अजय सिंह, मनप्रीत सिंह ने अपने दोस्त नवदीप यादव की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस बात की पुष्टि, पुलिस के अधिकारी ने की।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला डी-फार्मेसी का छात्र नवदीप यादव मंडी गोबिंदगढ़ के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ता था। उसके साथ पढ़ने वाले सहपाठी दोस्त बन गए। एक योजना के तहत कथित अपराधी अजय सिंह, मनप्रीत सिंह ने अपने दोस्त नवदीप यादव को अपने साथ कमरे में ले गए। वहां पर खाने की चीज में जहरीला पदार्थ मिला दिया। कुछ समय उपरांत उसने दम तोड़ दिया।
शव को ठिकाने लगाने के लिए सरहिंद नदी में फेंक दिया। पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में लिखवाई। पुलिस ने शहर के सीसीटीवी में पड़ताल की। जांच-पड़ताल में सामने आया कि मृतक के दोस्त संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। उन्हें पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया। कड़ाई से पूछताछ आरंभ हुई तो सब सच बता दिया कि पैसे की खातिर वारदात को अंजाम उन लोगों ने दिया।