NIA ACTION–इन 3 राज्यों की पुलिस के साथ मिलाया हाथ….अब गैंगस्टरों का नेटवर्क होगा ध्वस्त

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

विदेश में बैठे साथियों की मदद से  जेलों में बंद गैंगस्टर  आज भी अपना नेटवर्क चला रहे हैं। इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाथ मिला लिया है। इस संबंध में एनआईए महानिदेशक दिनकर गुप्ता की अध्यक्षता में पंचकूला में उच्चस्तरीय अंतर राज्य समन्वय बैठक हुई। इसमें हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के डीजीपी समेत खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे।


बैठक में उत्तर भारत में सक्रिय अपराधियों और उनके नेटवर्क को सूचीबद्ध करने के लिए संयुक्त समिति बनाने का निर्णय लिया गया। इस समिति में एनआईए के साथ हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। हर माह इस समिति की बैठक होगी और ये आपस में गैंगस्टर के नेटवर्क की सूची साझा करेंगे।

100% LikesVS
0% Dislikes