Pakistan Violated Ceasefire: ….फिर से अमृतसर सहित कई शहरों में BLACK-OUT 

BLACKOUT AT GURDASPUR BY SNE NEWS IMAGE

एडिटर इन चीफ.विनय कोछड़/अमृतसर चंडीगढ़। 

भारत पाकिस्तान के बीच संपूर्ण युद्ध विराम की घोषणा हो गई थी लेकिन पाकिस्तान ने युद्ध विराम की घोषणा के बाद एक बार फिर से सीमा से सटे इलाकों में फायरिंग शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बारामूला और छंब में भारी गोलीबारी हुई है। पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारतीय जवान माकूल जवाब दे रहे हैं।
वहीं कुछ इलाकों में ड्रोन उड़ते हुए भी दिखाई दिए हैं जिसके बाद पंजाब में विभिन्न जिलों में पहले ब्लैकआउट को खत्म कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर ब्लैकआउट के आदेश दिए गए हैं।

इन जिलों में फिर हुआ ब्लैकआउट
बरनाला, बठिंडा, संगरूर, बटाला, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, पठानकोट और लुधियाना में ब्लैक आउट करने के आदेश संबंधित जिलों के डीसी ने दिए हैं। पठानकोट के सरहदी इलाकों में एक बार फिर ड्रोन मूवमेंट हुई है जिस कारण पूरे पठानकोट में ब्लैकआउट है। बता दें कि युद्ध विराम के बाद भी भारतीय सेना अलर्ट पर थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes