वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा प्रहार किया। कहा कि सरकार के नेतृत्व में सरेआम अवैध खनन हो रहा है। इसमें कहीं किसी पूर्व मंत्री का रिश्तेदार शामिल है तो कहीं खुद जेई बैठकर खनन करवा रहा है। मैं पूछता हूं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान किस मुंह से कह रहें कि उनकी सरकार ईमानदार है।सिद्धू ने कहा कि यह झूठ बेचने वाली सरकार है, जो खाती भी है और खिलाती भी है। चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर पंजाब में माइनिंग-शराब कारपोरेशन बनाया जाएगा। कहां गया यह वादा। कहा गया था कि माइनिंग से हर साल साल 20 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे लेकिन आए केवल 145 करोड़ रुपये हैं।
सिद्धू ने कहा कि इसलिए भगवंत मान लगातार उनके सवालों से भाग रहे हैं। मान अब ड्रामा करना बंद करें, क्योंकि जनता के सामने उनका असली चेहरा आ चुका है। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को हाईकोर्ट ने रूपनगर के एसएसपी को बुलाकर अवैध खनन न रोक पाने को लेकर फटकार लगाई थी। एसएसपी सरकार का ही नुमाइंदा होता है। इसी तरह तरनतारन के एसएसपी का एक विधायक की शिकायत पर तबादला कर दिया गया। पहले वाली शराब पॉलिसी में सेल कम थी लेकिन राज्य के खजाने में 3700 करोड़ आ रहा था। अब आप की नई शराब पॉलिसी में सेल दोगुनी हुई लेकिन खजाने में केवल 300 करोड़ आए।