POLITICS–आप विधायक की आवाज के सैंपल हुए मैच……फोरेंसिक लैब ने की पुष्टि…विजिलेंस बठिंडा को भेजा पत्र

एसएनई नेटवर्क.बठिंडा। 

रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बठिंडा देहाती से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रत्न की आवाज के सैंपल शिकायतकर्ता की तरफ से विजिलेंस को दी गई रिकॉर्डिंग से मैच हो गए हैं। इस बात की पुष्टि फोरेंसिक लैब मोहाली ने विजिलेंस रेंज बठिंडा को पत्र भेजकर की है। हालांकि स्थानीय स्तर के अधिकारी इस बाबत कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।

इस दिन पेश की जा सकता फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट

22 मई को पेशी के दौरान विजिलेंस अधिकारियों की तरफ से फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट को पेश किया जा सकता है। अब पटियाला जेल में बंद आप विधायक अमित रत्न की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। अब तक इस मामले में विधायक पक्ष की तरफ से दावा किया जा रहा था कि उन्हें जानबूझकर राजनीतिक रंजिश में फंसाया गया है, लेकिन अब रिकॉर्डिंग में वह पैसों का लेनदेन करने की बात कर रहे हैं, जिससे उन पर विजिलेंस की तरफ से लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 मई तय की

 
गौरतलब है कि विजिलेंस ने 22 फरवरी को रिश्वत मामले में विधायक अमित रतन को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 16 फरवरी को उनके पीए रिश्म गर्ग को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। लैब रिपोर्ट से तकनीकी पुष्टि से विजिलेंस का मामला मजबूत होता दिखाई दे रहा है। इस बीच अमित रतन की जमानत अर्जी पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 मई तय की है।

3 सैंपल हुए मैच
विजिलेंस रेंज बठिंडा ने अमित रतन के खिलाफ 17 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट में चालान पेश किया था, जिसके साथ पांच ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी गई थी। इनमें शिकायतकर्ता प्रीतपाल सिंह घुद्दा, पीए रिशम गर्ग और विधायक अमित रतन के बीच बातचीत थी। इन ऑडियो काल्स के आवाज सैंपल विजिलेंस ने फोरेंसिक लैब मोहाली को भेजे थे। अमित रतन ने कोर्ट में मांग की थी कि बोर्ड बनाकर सैंपलों की जांच कराई जाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक लैब में पांच सदस्यीय बोर्ड ने तीनों के सैंपल की जांच की, जिसमें तीनों के सैंपल मैच हो गए हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes