PUNJAB–इस तूफान का दिखेगा असर……..मौसम विभाग ने यह जारी की एडवाइजरी, इस बात की भी जताई आशंका

ANI_20230614035

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

आगामी दिनों में बिपरजॉय तूफान का पंजाब के कई क्षेत्रों में अधिक असर दिखाने वाला है। मौसम विशेषज्ञों ने रविवार व सोमवार येलो अलर्ट जारी किया है। 

इन क्षेत्रों में दिखेगा असर

मौसम विभाग ने कहा कि इसका अधिक असर पूर्वी मालवा के साथ पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में ही देखने को मिलेगा। वहां पर तूफान , बारिश तथा आंधी की आशंका जताई गई। इससे पूर्व लोगों को चौकन्ना रहने के लिए बोला गया। प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली हैं। 

यह एडवाइजरी जारी की

मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय का असर रविवार से शुरू हो जाएगा, लेकिन असर सोमवार भी देखने को मिलेगा। बिपरजॉय का असर पठानकोट व गुरदासपुर में ही देखने को मिलेगा। रविवार को पठानकोट व सोमवार को पठानकोट व गुरदासपुर में येलो अलर्ट है। दोआबा की बात करें तो यहां रविवार व सोमवार होशियारपुर व नवांशहर में अलर्ट जारी किया गया है।

….यहां पर नहीं होगा असर


वहीं पश्चिमी मालवा में इसका कोई असर नहीं होगा। वहीं पूर्वी मालवा में भी मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में रविवार और सोमवार को फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में अलर्ट जारी किया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes