वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर/चंडीगढ़।
पंजाब के कुछ शराब कारोबारियों ने पाल रखे है गुंडे, गोली चलाना, गुंडागर्दी करना, कानून हाथ में लेना इनका बन चुका हैं, शौक…..। सुर्खियों में ”R” अक्षर का काफी खौफ चल रहा हैं। पता चला है कि इसके पंजाब में कई जगह चल रहे है ठेके। सूत्रों से पता चला है कि इसका खौफ सत्ता से लेकर पुलिस-आबकारी विभाग में काफी हैं। खाकी से लेकर खादी तक उसे ठोक कर सलाम करते हैं। वजह है कि सभी को साथ लेकर, उन्हें खुश रखने में यह शराब कारोबारी काफी होशियार हैं।
चर्चा में एक मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है। मामला जुड़ा, धार्मिक शहर अमृतसर से हैं। वहां पर इस शराब कारोबारी के गुंडों ने निहत्थे युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। आधा दर्जन के करीब घायलों का बयान लेने तक नहीं पुलिस पहुंची हैं। चूंकि, मामला एक रसूखदार शराब कारोबारी से जुड़ा हैं, इसलिए, खाकी की उपस्थिति ही कार्य से गायब हो चुकी हैं। पीड़ित अब मान सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहे है कि उन्हें तो सिर्फ अब आप से शेष उम्मीद ही रह गई हैं। क्योंकि, खाकी-खादी ने तो इस शराब कारोबारी के समक्ष यू तो घुटने टेक दिए हैं।
मामला यू तो बड़ा है, इसमें राजनीति होना भी स्वाभाविक है। विपक्ष को अब मान सरकार को घेरने से कोई पीछे भी नहीं हटा सकता हैं। क्योंकि, प्रदेश की सत्ता में ईमानदारी तथा इंसाफ दिलाने का दावा करने वाली आप सरकार हैं।
चूंकि, प्रदेश में नगर-निगम चुनाव सिर पर हैं। इसलिए, मान सरकार भी इस मामले को हल्के में भी नहीं ले सकती हैं। कहीं न कहीं , अब उसे इस मामले में कड़ा एक्शन लेकर जनता के बीच अच्छा संदेश देना पडेगा तथा विरोधियों को उनकी ही चाल में फंसाना होगा।
मामले ने पकड़ा तूल
बताया जा रहा है कि जिस शराब कारोबारी के खिलाफ इतने संगीन आरोप लगे हैं, उस मामले को लेकर पंजाब सरकार भी कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुट चुकी हैं। सूत्रों से मालूम हुआ है कि सरकार ने पुलिस तथा आबकारी विभाग को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि मामले की जांच गंभीरता से कीजिए। चर्चा, इस बात की भी हो रही है कि इनके खिलाफ जल्द कानूनी तौर पर मामला भी दर्ज हो सकता हैं। क्योंकि, मामले ने काफी तूल पकड़ लिया हैं।
खाकी-खादी की नहीं होगी खैर
सूत्रों से पता चला है कि जिस शराब कारोबारी को खाकी-खादी के कुछ लोग सहयोग देते आए हैं, उनके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि इनके नाम की एक सूची तैयार कर ली गई है। उनसे एक जांच टीम पूछताछ के लिए बुला सकती है। अगर प्रमाण उनके खिलाफ साबित होते है तो उन पर ठोस कार्रवाई भी हो सकती है। फिलहाल, मामले की सुर्खियों ने उन्हें इधर-उधर होने के लिए विवश कर दिया हैं, क्योंकि, उनके बच निकलने का कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। यू कहें कि अब खाकी-खादी की खैर नहीं हैं।