वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पंजाब में तापमान लगभग जीरो डिग्री के पास पहुंच चुका है। ठंड की वजह से कई लोग बीमार तथा कईयों की मरने की खबर भी सामने आ रही है। सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि स्कूल के छात्रों को इतनी ठंड में जाने की काफी दिक्कतें पेश आ रही है। ऐसे मालूम होता है कि मान सरकार उनका दर्द ही नहीं समझ पा रही है। वह एकदम बेदर्द हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, पारा कुछ इसी प्रकार से लुढ़का रह सकती है। धुंध ने पूरे पंजाब का बुरा हाल कर रखा है। दृश्यता तो जीरो हो चुकी है। वाहन चलाने वाले तथा खासकर पैदल चलने को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। फिलहाल, एक सप्ताह कोई भी बारिश की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। धूप चढ़ने के कम ही आसार दिखाई दे रहे है।
इस बार सर्दी की छुट्टियां नहीं बढ़ने की वजह से अभिभावकों तथा आम जनता मान सरकार के खिलाफ काफी रोष पाया जा रहा है। उनके मुताबिक, हमने कभी सोचा नहीं था, कि मान सरकार इतनी बेदर्द हो जाएगी, कि इतनी ठंड में उन्हें स्कूल बच्चों का दर्द ही नहीं समझ आएगा। सुबह 9 बजे स्कूल जाने वक्त स्कूली छात्रों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। धुंध की वजह से वे बच्चे सही समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है। ऊपर से स्कूल प्रबंधन उन पर डंडे से जुल्म ढा रही है। बच्चे आंसू निकाल रहे तथा सरकार तमाशा देख रही है। कितनी बेदर्द बात है, उन्हें बच्चों की मजबूरी को समझना चाहिए, इसके लिए कोई उचित प्रावधान निकालना चाहिए। अगर, उन्हें कोई उपाय निकालना है तो घर से कुछ दिन के लिए ऑनलाइन क्लास को जारी रखना चाहिए, इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। ऊपर से सरकार की साख भी बची रहेंगी।