PUNJAB–मैं हूं बलात्कारी’ गाने को लेकर गायक हनी सिंह को अदालत से राहत…….एफआईआर हो सकती है रद्द

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

गायक हनी सिंह को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली। इनके खिलाफ नवांशहर में दर्ज एफआईआर खारिज करने की मांग वाली याचिका पर पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस बात का विवरण पंजाब पुलिस ने अदालत में किया। अदालत ने  स्पष्ट किया है कि अगर उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करनी हो तो पहले उन्हें 7 दिन का नोटिस दिया जाए।


हनी सिंह ने ‘मैं हूं बलात्कारी’ गाने को लेकर की गई शिकायत पर दर्ज एफआईआर खारिज करने की मांग हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर की थी। याचिका में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई गाना उन्होंने गाया ही नहीं। यह गाना किसी ने यूट्यूब पर जाली अकाउंट बनाकर डाल दिया। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के बिना इन दलीलों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। पंजाब पुलिस की तरफ से कहा गया था कि चंडीगढ़ फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इनकी शिकायत पर दर्ज हुआ था केस


नवांशहर पुलिस ने हनी सिंह के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता परविंदर सिंह किटना की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। कहा गया कि गाना अश्लीलता फैला रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes