वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली।
चंडीगढ़ सेक्टर-24 से गिरफ्तार किए गए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में कथित अपराधियों की अब तार मोहाली से जुड़ने लगे हैं। दरअसल, वारदात को अंजाम देने के उपरांत जिस कार में सवार होकर घूम रहे थे। वह कार एक टैक्सी चालक से पिस्टल के दम पर छीनी गई थी। टैक्सी चालक ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह उनके चेहरे अच्छी तरह पहचानता है।
टैक्सी चालक जितेंद्र सिंह की शिकायत पर 28 नवंबर को सोहाना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। उसने बताया कि वह मोहाली में टैक्सी चलाता है। 28 नवंबर को 2 युवकों ने बाकरपुर से आगे एचपी पेट्रोल पंप से राइड बुक की थी। 2 लोग उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठ गए। उनमें एक युवक आगे बैठा था। टैक्सी ड्राइवर जतिंदर सिंह ने बताया कि जब वह हरभजन सोसाइटी से 400 मीटर पहले सुनसान जगह पर पहुंचे तो पीछे बैठे युवक ने उसे उल्टी आने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवा ली। इतनी देर में कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने उस पर पिस्टल तान दी और पीछे वाला युवक भी गाड़ी में बैठकर उसे किरच से डराने लगा।
उसने लुटेरों से कहा कि वह उससे पैसे ले लें। उसने उन्हें अपना पर्स दे दिया। पर्स में 10 हजार रुपये निकाल लिए। उसके बाद पीछे से गाड़ियां आती दिखाई दीं तो पीछे बैठा युवक बाहर निकला और उसे गाड़ी से खींचकर नीचे उतार दिया। दोनों उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। उसने एक राहगीर की मदद से उनका पीछा भी किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आए। पुलिस ने बाद में जितेंद्र के बयान पर दो अज्ञात पर कार लूट का मामला दर्ज किया था।