PUNJAB..आखिरकार किसानों समक्ष झुकी मान सरकार……हर मांग मानने को है तैयार, हाईवे से लेकर रेल-ट्रैक से उठे किसान..आम-जनता ने ली राहत की सांस

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

आखिरकार किसानों के समक्ष मान सरकार को झुकना ही पड़ा। शुक्रवार को 3 घंटा चली सीएम मान तथा किसान नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया, किसानों की हर मांग को मानने के लिए राज्य सरकार मान गई। इसके उपरांत बस-ट्रेनों से किसानों का धरना समाप्त हो गया। गन्ना प्रति क्विंटल 400 रुपए, निर्धारित समय (30 नंबर) तक खोलने तथा बाढ़ दौरान किसानों के नुकसान का मुआवजा मिलने का आश्वासन सीएम मान ने किसानों को दे दिया। 

पिछले कुछ दिन से किसान अपनी मांगों को लेकर जालंधर-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। आम-जनता परेशान हो रही थी। बसें चलनी बंद हो गई थी। लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रहे थे। इसी प्रकार दो दिन पहले किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए थे। लगभग 80 ट्रेन रद्द हो गई थी। सरकार की मुश्किलें खासा बढ़ गई थी। इस बीच सीएम मान तथा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के बीच एक दिन पहले लंबी चर्चा हुई। 

शनिवार को किसान संगठन के प्रमुख नेता तथा सीएम मान के बीच लगातार 3 घंटा बैठक चली। बैठक में सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर जायज मांग को मानने के लिए तैयार हैं। संकेत दिया कि गन्ने का दाम 400 प्रति क्विंटल , बाढ़ दौरान किसानों के नुकसान के लिए मुआवजा राशि, मिल को जल्द खोलने पर सहमति बनी। इसके उपरांत किसान हाईवे से लेकर ट्रेन के  ट्रैक से अपना धरना उठा लिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes