वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
विदेश में दर-दर की ठोकरें खाने वाले पंजाबी युवक की बड़ी मुश्किल से वतन वापसी हो गई। यह सब मुमकिन हुआ राज्यसभा सदस्य संत बाबा सींचेवाल के अथक प्रयास की वजह से…। पीड़ित परिवार संत का दिल से शुक्रिया अदा कर रहे है। पीड़ित युवक पंजाब के जिला गुरदासपुर का रहने वाले है। हांगकांग में किसी कारोबारी द्वारा उसके साथ व्यापार में लाखों की ठगी मार ली गई। कामकाज नहीं मिलने की वजह से मानसिक तौर पर परेशान रहने लग पड़े थे। सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई तो सींचेवाल ने उन्हें वतन वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया। बताया जा रहा है कि ठगी मारने वाला भी एक भारतीय समुदाय से ताल्लुक रखता है। पीड़ित ने केंद्रीय सरकार से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार को सुल्तानपुर लोधी में निर्मल कुटिया पहुंचे बलजिंदर सिंह ने बताया कि उनके व्यापारिक साथी ने उनसे 22 लाख की ठगी की थी, जिससे हांगकांग में उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस धोखे से उनके दिमाग पर ऐसा झटका लगा कि वह वहीं अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था।
इतने साल पहले गया था हांगकांग
बलजिंदर सिंह ने बताया कि वह 9 साल पहले भारत से हांगकांग गए थे। जहां उनका बेहतरीन काम चल रहा था। साल 2023 के दौरान उनकी मुलाकात वहां एक पंजाबी परिवार से हुई जिन्होंने हांगकांग में मिलकर एक /होटल खोलने की पेशकश की। उन्होंने अपने जीवन की सारी कमाई उन पर विश्वास करके होटल खोलने में लगा दी, लेकिन कुछ महीने बाद ही उसके पार्टनर ने उन्हें वहां से धक्के देकर बाहर निकाल दिया।