SNE NETWORK.GURDASPUR.
पंजाब में होने जा रहे विधानसभा उप-चुनाव से पहले गैंगस्टर की एंट्री हो गई है। गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा (MP Sukhjinder Randhawa) ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है, जिससे बड़ा खुलासा हुआ है।

इस चिट्ठी में सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) ने चुनाव कमिशन को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की शिकायद दी है। उन्होंने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया डेरा बाबा नानक के लोगों को धमका रहा हैं। जेल में बंद होने के बावजूद वह Video call करके लोगों को धमकी दे रहा हैं। आरोप है कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा है कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिया तो देख लेना। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। बता दें कि डेरा बाबा नानक से सांसद रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इस मामले को लेकर AAP ने पलटवार किया है। ये मामला बेबुनियाद है। कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है।