PUNJAB पुलिस की शर्मसार करतूत……वर्दी के दर्जी ने बकाया मांगा 2 लाख….तस्करी के झूठे केस में फंसाया, अदालत ने दोषी पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए आदेश

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाब पुलिस की शर्मसार करने की करतूत सामने आई। मालेरकोटला के दर्जी पुलिस वर्दी के 2 लाख मांगने पर उसपर तस्करी का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज कर लिया। अब मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच चुका है। अदालत ने पंजाब पुलिस के दोषी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिया। मामले में बनाई एसआईटी को जांच पारदर्शी तरीके तथा पीड़ित की हर बात ध्यानपूर्वक सुनने के लिए भी बोला गया। सबूत के तौर पर पीड़ित द्वारा पेश की गई डीवीआर को अदालत ने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि वारदात के समय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा डीवीआर अपने साथ ले गई थी। बाद में डाटा को डिलीट कर दिया गया था। इस मामले से पंजाब सरकार के उस दावे पर विराम लगा देती है, जिस पर हमेशा ही कहा जाता है कि पुलिस अब आपकी सहायता के लिए ईमानदारी से खड़ी है। 

जानकारी के मुताबिक, मालेरकोटला शहर में बाबू खान दर्जी का काम करते है। उनसे पंजाब पुलिस वर्दी सिलाती है। य़ाची के मुताबिक, उसने पुलिस विभाग से अपनी मेहनत के 2 लाख रुपए लेना था। बेटे की शादी थी। पैसे की काफी आवश्यकता थी। उसने पुलिस विभाग से अपना 2 लाख का बकाया मांगा। पुलिस इस बात पर उससे नाराज हो गई। एक सिविल कार में सिविल वर्दी में कुछ लोग दुकान में घुसे। उसे पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी होने का हवाला दिया गया। 

थाना ले जाकर, उस पर 5 किलोग्राम अफीम का झूठा मामला दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं, दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज तथा डीवीआऱ भी अपने साथ ले गए। उसे डिलीट करवा दिया, ताकि, किसी प्रकार से उनके खिलाफ सबूत नहीं रह जाए। उन्होंने , इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए पूर्व में डाटा को रिकवर कराया। 

अब अदालत ने अपने फैसले में इस पूरे प्रकरण में पाए गए दोषी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया। इतना ही नहीं, सबूत के तौर पर डीवीआर को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया। सीट पर नहीं विश्वास होने की बात पर अदालत ने सख्ती से बोला है कि याची की हर बात को टीम ध्यानपूर्वक तरीके से सुने तथा इंसाफ दिलाया जाए। 

100% LikesVS
0% Dislikes