PUNJAB……मान सरकार की धक्केशाही…….भाना सिद्धू परिवार एवं लक्खा सिधाना सहित कुल 18 पर पर्चा, किसी भी समय हो सकती गिरफ्तारी

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाब में हालात कुछ अच्छे नहीं है। खासकर , सत्ता में शासन कर रही आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को उनकी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले नागवार लग रहे हैं,  इसलिए उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर जानबूझकर फंसाया जा रहा है। मामला, सच्चाई के लिए लड़ने वाले भाना सिद्धू के साथ जुड़ा है। पता चला है कि पिछले दिनों आंदोलन करने वाले भाना के परिवार तथा लक्खा सिधाना सहित कुल 18 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। किसी भी समय पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इन पर आरोप है कि आंदोलन दौरान टोल-प्लाजा तथा पुलिस की सरकारी ड्यूटी में रुकावट डाली थी। 

बता दें कि भाना सिद्धू फिलहाल, पटियाला की केंद्रीय जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। अब तक उनके खिलाफ पंजाब में 3 मामले दर्ज कर लिए गए है। लुधियाना में ब्लैकमेल तथा धमकाने , मोहाली चैन स्नेचिंग तथा पटियाला में अलग ही मामला दर्ज किया गया। उधर पंजाब के लोग भाना के समर्थन में काफी संख्या में आ चुके है। सोशल मीडिया में तो भाना के लिए लोग इंसाफ के लिए ज्यादा से ज्यादा पोस्ट शेयर कर रहे है। इतना ही नहीं, उनकी रिहाई के लिए एक विशेष मुहिम शुरु कर दी गई। 

क्या था पूरा प्रकरण

दरअसल, भाना की रिहाई के लिए उनका परिवार तथा लक्खा सिधाना एवं किसान संगठन भारी संख्या में इकट्ठा होकर सीएम मान के जिला संगरूर में धरना देने के लिए निकले थे। रास्ते में टोल प्लाजा के पास भारी संख्या में पुलिस पार्टी लगा रखी थी। पुलिस पार्टी ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की हो गई। इस तहत इन सबके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। 

गौर रहें कि लोकसभा हलका से सांसद सिमरनजीत सिंह को उस दिन उनके आवास पर पुलिस ने नजरबंद कर दिया था। उन्हें घर से बाहर तक नहीं निकलने दिया था। मान ने सरकार तथा पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कड़ा विरोध जताया है। उनके मुताबिक, सरकार तथा पुलिस ने इनके साथ धक्का किया, जिसे वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने वाले है। आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जा सकता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes