वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
हुसैनीवाला हेड से 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी पाकिस्तान में तबाही मचाते हुए मंगलवार को भारत के ममदोट और फाजिल्का पहुंचेगा। सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। यही नहीं प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के लिए 17 राहत कैंप स्थापित किए गए हैं। पशुओं के लिए हरे चारे का भी बंदोबस्त किया गया है।
कसूर नाला भी सतलुज नदी में मिलता है
जानकारों के मुताबिक हरिके हेड से हुसैनीवाला हेड में पानी छोड़ा गया है। सोमवार को हुसैनीवाला से 55 हजार क्यूसेक पानी पाकिस्तान की तरफ छोड़ा गया है। बता दें कि हुसैनीवाला के पास ही पाकिस्तान का कसूर नाला भी सतलुज नदी में मिलता है। नाले की वजह से हुसैनीवाला से सटे गांवों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
अलर्ट जारी
उधर, फाजिल्का की डीसी डॉ. रेनू दुग्गल ने कहा कि हुसैनीवाला हेड से 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी मंगलवार तक फाजिल्का पहुंचेगा। नदी किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। डीसी दुग्गल ने कहा कि 17 राहत कैंप स्थापित किए गए हैं। कैंप में प्रत्येक सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा पशुओं के हरे चारे की भी व्यवस्था की गई है।