पवन कुमार.अमृतसर.चंडीगढ़।
डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़ की घटना की जांच के लिए भाजपा की तरफ से 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी घटना की जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी।
जानिए..कौन-कौन लोग शामिल
कमेटी में यूपी राज्यसभा सांसद व पूर्व डीजीपी, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान, यूपी के मंत्री असीम अरुण और अंबाला से भाजपा महिला नेता बंतो कटारिया को शामिल किया गया है।
प्रतिमा के पास पहुंचे और मूर्ति की जांच की
कमेटी के सदस्य रविवार को अमृतसर पहुंचे हैं। कमेटी के सभी सदस्य बाबा साहेब की प्रतिमा के पास पहुंचे और मूर्ति की जांच की। कमेटी में शामिल सदस्यों का कहना है कि पंजाब में जंगलराज चल रहा है इस मामले में सरकार दोषी है। इस घटना के पीछे बाबा साहब का अपमान करने के पीछे आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं। उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस भी दोषी है।
सीबीआई जांच की मांग करेंगे
भाजपा की तरफ से गठित कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंजाब में बम धमाके हो रहे हैं। भाजपा इस घटना की निंदा करती है और वह अपनी रिपोर्ट में सीबीआई जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री को यहां आना चाहिए था, लेकिन वह दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है। वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सबसे बड़े संविधान विरोधी हैं।