लेखक विनय कोछड़.अमृतसर / चंडीगढ़।

यहां से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि गुमटाला चौकी में धमाका करने वाले 2 कथित अपराधियों को विशेष ऑपरेशन सेल (अमृतसर विंग) ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी अमृतसर के एक क्षेत्र से हुई। इनके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड और 2 अत्याधुनिक पिस्टल भी बरामद किया गया हैं। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि यह बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। उनके संबंध सीधे तौर पर विदेश में बैठे गैंगस्टर-आतंकी हैप्पी पासिया के साथ जुड़े होने के पुख्ता सबूत हासिल लगे है। इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस निदेशक डा.गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की। गिरफ्तार किए गए कथित अपराधियों की पहचान बग्गा सिंह निवासी सिरसा और पुष्कर सिंह उर्फ सागर के तौर पर हुई।
इस दिन दिया था वारदात को अंजाम
आरोपियों पर 9 जनवरी 2025 को अमृतसर के गुमटाला पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड फेंकने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बग्गा सिंह, सरवण भोला के रिश्तेदार हैं, जिसे हाल ही में सिरसा, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था। सरवण भोला, तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता का भाई है, जो इस समय बठिंडा जेल में 532 किलो हेरोइन तस्करी मामले में बंद है। पुलिस ने इस ऑपरेशन में एक हैंड ग्रेनेड और दो अत्याधुनिक पिस्टल भी बरामद की हैं।
तब पुलिस ने यह बोला था
तब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बोला था कि किसी प्रकार का कोई बम धमाका नहीं हुआ। यह एक प्रकार से अफवाह है। चौकी प्रभारी की कार से बम धमाका हुआ था। विशेषज्ञ यह कह रहे है कि तब पुलिस इस मामले को इसलिए टाल दिया था ताकि किसी प्रकार से शहर में पैनिक परिस्थितियां नहीं हो। अब इन कथित अपराधियों को पकड़ कर यह बात साबित हो चुकी है कि उस दिन एक साजिश के तहत बम धमाका किया गया था।