PUNJAB BREAKING….इतना बड़ा हादसा……..कार के उड़ गए परखच्चे, हनीमून के लिए जा रहा था नवदंपती….पति की मौके पर मौत….शेष 5 हालत की अति चिंताजनक

BREAKING NEWS BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार सवार में 2 नवदंपती जोड़े सवार थे। वे यूपी से हिमाचल के लिए गए हुए थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। सड़क दुर्घटना में कार का परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार में कुल 5 लोग सवार थे।  घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है पुलिस 

 
हादसे का पता चलते ही स्थानीय पुलिस और गड़मौड़ा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घायलों को तुरंत बाहर निकाला और सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचाया। जांच अधिकारी एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार की आगे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है के किस वाहन की चपेट में आने से ये भयानक हादसा हुआ है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

घायलों को  जीएमसीएच में रेफर किया


मृतक की पहचान नीरज ( 30 ) के तौर पर हुई है। उसका शव सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में रखवाया गया है। मौके पर मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड मिला है। दस्तावेजों की मदद घायलों के रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है। मृतक नीरज के अलावा उसकी पत्नी शिल्पी (21), साहिल (30), सलोनी (20) पत्नी साहिल चारों की पहचान गांव अजयपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। गाड़ी का चालक आशीष निवासी सुभाष कॉलोनी करनाल हरियाणा का रहना वाला है। सभी घायलों को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में रेफर किया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes