PUNJAB BREAKING…….खाकीधारी S.S.P SUSPEND, रिश्वतखोर S.H.O सहित 4 कर्मचारियों बचाने का है ‘ALLEGATION’

SUSPEND IMAGE BY .INT

वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर /चंडीगढ़। 

खाकी के एक बड़े अधिकारी को नौकरी से निलंबित कर दिया गया। इस खाकीधारी की पहचान फाजिल्का के एसएसपी रविंदर सिंह बराड़ के तौर पर हुई। आरोप लगा है कि उन्होंने 4 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में किसी तरह से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की थी। इन कथित आरोपियों के खिलाफ एक दिन पहले विजिलेंस ने कानूनी तौर पर कार्रवाई कर दी। बताया जा रहा है कि सभी कथित अपराधी साइबर सेल के अधिकारी तथा कर्मचारी है। विशेषज्ञ मान कर चल रहे है कि सरकार की ये कार्रवाई जनता के बीच एक अच्छा संदेश पहुंचाने की अच्छी मुहिम है। 

दरअसल, एक दिन पहले विजिलेंस टीम ने फाजिल्का साइबर सेल के एसएचओ सहित 4 कर्मचारियों को एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।  17 वर्षीय एक किशोर गलती से पोर्न वेबसाइट्स पर क्लिक कर बैठा था। उसे और उसके परिवार को डरा धमका कर आरोपियों ने एक लाख रुपये लिए थे। पीड़ित परिवार ने मामले में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से शिकायत की थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes