एसएनई नेटवर्क.नई दिल्ली।
जेल से रिहा होने के उपरांत नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। अटकलें, इस बात की लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में सिद्धू को पंजाब में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं। उधर, इस मुलाकात के उपरांत विरोधी गुट के लिए बेचैनी पैदा हो गई।
नवजोत सिंह सिद्धू ने शाम होते ही अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर को अपलोड किया। इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा- आज नई दिल्ली में अपने मेंटोर राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई।
आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे धमका सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी !!
आक्रामक दिख रहे नवजोत सिद्धू
जेल से निकलने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू आक्रामक दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपना गुस्सा राज्य व केंद्र सरकार के साथ-साथ सीएम भगवंत मान पर ही निकाला है। लेकिन उनके हर कदम का पंजाब कांग्रेस में भी असर दिखने लगा है। नवजोत सिंह सिद्धू समर्थक अब एक बार फिर इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं, जो पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आज नई दिल्ली में अपने गुरु राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई।