PUNJAB BUDGET 2025-26……क्या बजट रहेगा हंगामेदार…..क्या महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह आर्थिक मदद देने का वादा पूरा करेंगी आप सरकार

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 


पंजाब बजट के हंगामेदार रहने के आसार हैं। मान सरकार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। बजट का फोकस 2027 के विधानसभा चुनाव पर रहेगा।  विपक्ष सरकार के अधूरे वादों पर घेरने की पूरी तैयारी में है। 


सरकार के बजट से प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को सबसे बड़ी उम्मीद है। सरकार ने उन्हें एक हजार रुपये प्रति माह आर्थिक मदद देने का वादा किया था। मान सरकार के इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और खासतौर पर अपने अभियान युद्ध नशे के विरुद्ध को मजबूती देने के लिए विशेष पैकेज देने पर फोकस रहेगा। मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए पंजाब सरकार ने पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के बजट के आंकड़े को पार किया था।


इन-इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष


विपक्षी दल खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष सरकार को उसके किए वादों पर घेरने की तैयारी में हैं। बजट से प्रदेश की करीब एक करोड़ महिलाओं को सबसे बड़ी उम्मीद है। 2022 में सत्ता में आने से पहले मान सरकार ने महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। सरकार अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है, लेकिन अब तक महिलाओं से किया वादा पूरा नहीं हुआ। ऐसे में इस बार भी बजट में अगर महिलाओं से किया वादा पूरा नहीं हुआ तो सरकार विपक्ष के निशाने पर होगी।

100% LikesVS
0% Dislikes