वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, इस केस ने नया मोड़ उस समय ले लिया, जब चन्नी तथा सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए। उनके मुताबिक, रंगदारी मांगने वाला कोई पंजाबी शख्स था, जबकि, पुलिस ने किसी महाराष्ट्र के रहने वाले को पकड़ लिया। आरोप लगाए कि पुलिस इस केस की खानापूर्ति कर रही है। पकड़े गए अपराधी श्रीमंत काबले को 3 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस बात का दावा कर रही है कि अन्य केस भी सुलझाने में उन्हें कथित अपराधी से मदद मिल सकती है।
जानिए, क्या था पूरा प्रकरण
दरअसल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी को एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह गैंगस्टर गोलडी बराड गैंग का सदस्य बोल रहा है। 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई। शिकायत जिला रोपड़ एसएसपी को गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल कर अपराधी तक पहुंच गई। पता चला है कि अपराधी महाराष्ट्र का रहने वाला है। हिरासत में लिया तो पता चला कि वह बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में काम करता है। पैसे की खातिर इस वारदात को अंजाम दिया।