PUNJAB NEWS—इंसाफ मोर्चा खत्म,  बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड की सुनवाई शुरु

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़। 


बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामलों की शुक्रवार को अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत में बहिबल गोलीकांड केस की स्टेटस रिपोर्ट पेश की। अदालत ने दोनों मामलों की सुनवाई 20 जनवरी तक स्थगित कर दी। 


स्टेटस रिपोर्ट के बाद जिला अदालत में अब दोनों केसों का एक साथ ट्रायल शुरू हो जाएगा। इस पर पीड़ित परिवारों ने संतुष्टि जताई है और पिछले दो साल से बहिबल कलां में चल रहे इंसाफ मोर्चे को खत्म करने का ऐलान किया।


पीड़ित परिवार के सदस्य व इंसाफ मोर्चे के नेता सुखराज सिंह ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि इन घटनाओं में भले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है लेकिन किसी न किसी कारण से ट्रायल शुरू नहीं हो पाया है मगर एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल होने और सभी तरह की याचिकाओं के रद्द होने से अब ट्रायल शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि अब वह धरना प्रदर्शन की जगह अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और आने वाले एक-दो दिन में धार्मिक समारोह करके बहिबल कलां में पिछले दो साल से चल रहे इंसाफ मोर्चे को खत्म करेंगे। बताया जा रहा है कि मोगा के पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा उपस्थित रहे, जबकि शेष अपराधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति लगवाई।

100% LikesVS
0% Dislikes