एसएनई नेटवर्क.करतारपुर (जालंधर)।
पशु तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामला, करतारपुर पुलिस थाना के साथ जुड़ा हैं। बताया जा रहा है कि 95 लाख रुपये में बंगाल टाइगर के बच्चे को बेचने की डील कर रहा था गिरोह। गिरोह के 3 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। 2 को हिरासत में लिया गया है।
पूछताछ में अपराधियों की पहचान मनीष कुमार निवासी गांव नगला और अनमोल कुमार निवासी तेज मोहन नगर जालंधर बताया हैं। मामले में नामजद तीसरा आरोपी न्यू देओल नगर निवासी दीपांशु अरोड़ा अभी फरार है। मामला दर्ज कर पुलिस ने बड़ा खुलासा होने का दावा किया।
कुछ इस तरीके से हुआ करती थी डील
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जंगलात विभाग के वन रेंज अफसर जसवंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगढ़ में द पेट क्लब के नाम से दुकान चलाने वाले मनीष कुमार जंगली जानवरों की तस्करी करता है। अफसर ने बताया कि जांच करवाई गई तो पता लगा कि वह पहले भी गिरोह के साथ मिल जंगली जानवर बेच चुका है और अब व्हाट्सएप ग्रुप में ग्राहकों को बंगाल टाइगर के बच्चे की वीडियो भेज कर 95 लाख रुपये में डील करने की कोशिश कर रहा है।
यह बड़ी बात आई सामने
पूछताछ में पता चला कि गिरोह अब तक 5 बाज और 3 कछुए की तस्करी कर चुका है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मनीष कुमार ने माना कि वह अब तक अपने गिरोह के साथ मिलकर 6-6 हजार रुपये में 5 बाज और 3 कछुए बेच चुका है। यह गिरोह बड़े स्तर पर अपने मोबाइल की मदद से सोशल मीडिया पर ग्राहकों के ग्रुप बनाकर जंगली जानवरों की फोटो और वीडियो डालते हैं, जिससे ग्राहक इनके संपर्क में आते हैं।