वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पंजाब में भारी बारिश, तूफान, ओलावृष्टि का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश से तापमान में कोई गिरावट नहीं हो सकती है। देर रात्रि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कश्मीर और लद्दाख में भारी हिमपात होगा। वहां पर तापमान अधिक बढ़ सकता है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई। इन राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मैदानी इलाकों में इस वर्ष बारिश अभी तक न के बराबर ही हुई। कृषि क्षेत्र को इसका नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस मौसम में गेहूं की खेती के लिए बारिश की काफी मात्रा में आवश्यकता होती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिन लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश समेत आंधी तूफान और ओलावृष्टि हो सकती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस दौरान मैदानी इलाकों में तापमान में बहुत कमी नहीं होगी। वहीं पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश की आशंका के चलते लोगों को बचाव के बारे में भी एक एडवाइजरी जारी की गई।
इन इलाकों में बारिश की पूरी संभावना
विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक हिमालयन रीजन में बर्फबारी और बारिश सोमवार की सुबह से अलग-अलग इलाकों में शुरू होगी। जो अब अगले कुछ दिनों तक आगे होती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा, गांदरबल, श्रीनगर, रामबाग, पहलगाम, सोफिया, राजपुरा मंडी, राजौरी, गोविंदपुरा और जम्मू जैसे इलाकों में कहीं-कहीं पर बारिश हुई है। जबकि, हिमालयन रीजन के कुछ अन्य इलाकों में भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।