प्रिया कोछड़.चंडीगढ़।
कहते है हिन्दू संस्कृति पूरे विश्व में बहुत पुरानी है। खासकर, मंदिर, धार्मिक स्थल से जुड़ी मूर्तियां तो लाखों वर्ष पुराने इतिहास से जुड़ी है। पूरे विश्व में इस समय एक मंदिर की चर्चा सोशल मीडिया में खूब तेजी से हो रही है। मंदिर लाखों साल पुराना है। मंदिर का नाम उल्टे श्री राम पाताल श्री हनुमान जी है। यह भारत के मध्य प्रदेश के जिला इंदौर में स्थित है। बताया जाता है कि जब रावण ने श्री राम तथा लक्ष्मण को पकड़ कर पाताल लोक ले गया था, तब श्री हनुमान जी इसी स्थल से उल्टे होकर उन्हें वापस लाने के लिए पाताल लोक गए थे। आज भी इस मंदिर की प्रतिमा उल्टे हनुमान जी की दूर-दूर से आई संगत दर्शन करती है। कहते है कि सच्चे मन से कुछ भी मांग लिया जाए तो पूरी मनोकामना होती है। तरह-तरह के प्रसाद के भोग लगाए जाते है, फिर प्रसाद के रूप में भक्तों में बांट दिए जाते है।
आस्था इस बात की है कि इस मंदिर में श्री हनुमान जी के सच्चे भक्तों को साक्षात दर्शन होते है। उनकी मनोकामना भी पूरी होती है। लंगर की भी व्यवस्था रखी गई है। सुबह-शाम यहां पर श्री हनुमान जी की आरती होती है। तब देखने का नजारा ही कुछ अलग होता है। ऐसा लगता है कि जैसे श्री हनुमान भगवान खुद धरती में उतर आए हो तथा अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हों। कहते है कि यह मंदिर मध्य प्रदेश के जिला इंदौर में पड़ता है। यहां पर दर्शन करने के लिए हर प्रकार के साधन के बंदोबस्त है। कोई किसी प्रकार की दिक्कत नहीं पेश आती है।