RESULT….12वीं के परिणाम में लड़कों ने मारी बाजी…….पढ़ लिखकर देश का नाम करना चाहते है रोशन

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की तरफ से जारी बारहवीं कक्षा के नतीजों में इस बार टॉप 3 स्थान पर लड़कों का दबदबा रहा है। बारहवीं में लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एकम प्रीत सिंह ने कॉमर्स में 100 प्रतिशत अंक (प्रथम स्थान) , साइंस में रवि उदय सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अश्विनी 499 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।


प्रथम स्थान हासिल करने वाले तीनों लड़कों का एक ही स्वप्न है कि देश तथा परिवार का नाम रोशन करना है। तीनों ही सरकारी विभाग के उच्च पद पर नौकरी हासिल करने का अपना लक्ष्य बतातें है। प्रथम स्थान हासिल करने के लिए पढ़ाई में दिन-रात एक कर दिया। लगभग 7-8 घंटा प्रतिदिन स्टडी करते थे। अध्यापक से लेकर परिवार का पूरा सहयोग मिला। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को देते है। भविष्य में आगे बढ़कर देश तथा परिवार का नाम रोशन करने का स्वप्न है। 

100% LikesVS
0% Dislikes