S.S.O.C. OPERATION…इतना आसान नहीं था मिशन……आपसी तालमेल ने किया सफल

SSOC RECOVERED ILLEGAL WEAPONS 15.12.24

वरिष्ठ पत्रकार.राजेश शर्मा.अमृतसर /चंडीगढ़।

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के हाथ बहुत बड़ी सफलता हासिल की। मध्य-प्रदेश, झारखंड से अवैध हथियारों की एक खेप को बस स्टैंड से बरामद किया गया। खेप को लेकर लाने 3 अपराधियों की पुष्टि हो चुकी है। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि यह खेप गैंगस्टरों तथा समाज विरोधी तत्वों को सप्लाई की जानी थी। पकड़े कथित अपराधी सन्नी मसीह, सतनाम सिंह, मंजीत सिंह सभी जिला गुरदासपुर के बटाला के रहने वाले है। पूर्व कई आपराधिक मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मिशन इतना आसान नहीं था, लेकिन आपसी तालमेल से सब कुछ सफल हो गया। अदालत में पेश कर एक सप्ताह की न्यायिक हिरासत की मांग की जा सकती है। उधर , पंजाब पुलिस के निदेशक डा. गौरव यादव ने सफलता हासिल करने वाली टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की। डीजीपी ने अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की। 

पता चला है कि पिछले समय से अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का धंधा पूरे प्रदेश में खूब चल रहा था। इस धंधे को चलाने गुरदासपुर जिला के रहने वाले युवक थे। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम को जब इस मिशन की जिम्मेदारी सौंपी गई तो एक विशेष टीम काम में जुट गई। टीम ने अत्याधुनिक तकनीक तथा सूत्रों का सहारा लेते हुए अमृतसर के बस स्टैंड क्षेत्र में नाकाबंदी की। टीम को जब 3 संदिग्ध दिखाई दिए तो उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। कड़ाई से पूछताछ आरंभ हुई तो उन्होंने टीम के समक्ष कई प्रकार के राज खोल दिया। उनकी निशानदेही पर टीम ने एक जगह से आत्याधुनिक अवैध हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया। 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह काफी लंबे समय से काम कर रहा है। हथियार मध्य प्रदेश तथा झारखंड से सप्लाई होते थे। आगे गैंगस्टरों तथा समाज विरोधी लोगों को महंगे दाम पर बेच दिए जाते रहे है। किसी को शक न हों, इसके लिए पैसे हवाला के माध्यम से भी लिए जाते रहे है। फिलहाल, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि गैंग के जड़े विदेश में भी जुड़ी है। कौन-कौन लोग शामिल है, इसके लिए टीम उनसे पूछताछ कर रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें आने वाले दिनों में बड़े-बड़े लोगों को भी गिरफ्तार किया सकता है।

बड़ा सवाल—–कैसे आते रहे हथियार

बड़ा सवाल इस बात का भी उठ रहा है कि अवैध हथियार दूसरे राज्य से पंजाब में किस तरह से आते रहे है, क्योंकि, हर जगह तो पुलिस की नाकाबंदी होती है। अगर वाहन के माध्यम से हथियार लाए जाते रहे है तो पुलिस ने क्यों नहीं पकड़ा है, या फिर पैसे देकर छोड़ा जाता रहा है। कहीं न कहीं इस बात का भी सवाल उठ रहा है कि पुलिस तंत्र में कुछ उनकी मदद करते रहे है। अब उनके बारे टीम पता लगा रही है , बताया जा रहा जो-जो भी जांच के दौरान आरोपी पाया जाता है किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।  

विदेश में कौन बैठा है इस गिरोह को चलाने वाला

ता चला है कि इस गिरोह के तार विदेश से भी जुड़े है। जांच में कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे है। जबकि, जांच टीम जांच में विघ्न पड़ने का हवाला देकर उनके नामों के बारे सार्वजनिक नहीं कर रही है। विभागीय सूत्रों से पता चला है कि विदेश में बैठे कुछ आतंकी तथा गैंगस्टरों का एक बड़ा नेटवर्क चला रहे है। पकड़े गए कथित अपराधी तो सिर्फ उनके हाथ का मोहरा है।  

100% LikesVS
0% Dislikes