SGPC—यह वजह रही जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने, ज्ञानी रघुबीर सिंह होगे श्री अकाल तख्त साहिब के नए स्थायी जत्थेदार 

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

ज्ञानी रघुबीर सिंह श्री अकाल तख्त साहिब के नए स्थायी जत्थेदार होंगे। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पद छोड़ दिया है। एसजीपीसी ने कार्यकारिणी कमेटी में फैसला लेकर ज्ञानी रघुबीर सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब का नया जत्थेदार नियुक्त कर दिया है। इस समय रघुबीर सिंह श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार थे। ज्ञानी रघुबीर सिंह श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी की जिम्मेदारी अतिरिक्त तौर पर देखेंगे।


वहीं श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी व पूर्व अरदासिया ज्ञानी सुल्तान सिंह को श्री केसगढ़ साहिब का नया जत्थेदार नियुक्त किया गया है। ज्ञानी सुल्तान सिंह श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी की जिम्मेदारी अतिरिक्त तौर पर संभालेंगे। वहीं ज्ञानी हरप्रीत सिंह श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बने रहेंगे।


राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में जाने पर उठा था विवाद


उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब के पद से हटाने की चर्चा चल रही थी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के जाने के बाद से उन्हें पद से हटाने की चर्चा शुरू हो गई थी। इसे लेकर कुछ अकाली नेताओं ने सवाल भी उठाए थे। अकाली दल की लीडरशिप की ओर से जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने के लिए एसजीपीसी पर दबाव भी बनाया गया था।

100% LikesVS
0% Dislikes