SNE NETWORK.AMRITSAR/CHANDIGARH.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के घर तथा रिश्तेदारों के जहां रेड हुई । मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में तीन जगह और मोगा में एक जगह पर NIA ने सुबह 6 बजे छापेमारी की है। अमृतसर में की गई रेड का सीधा संबंध अमृतपाल सिंह से है।

मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में एक रेड रईया के पास अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर पर की गई है। प्रगट सिंह के चाचा फर्नीचर का काम करते हैं। जबकि दूसरी रेड अमृतसर में सठियाला के पास , तीसरी मेहता में अमृतपाल के जीजा के घर की गई है। तीनों ही रेड अमृतपाल से जुड़ी हुई हैं। अनुमान है कि इस रेड में NIA अमृतपाल सिंह को फोरन से होने वाली फंडिंग से जुड़े सबूत व जानकारियां ढूंढने के लिए है।
रिश्तेदारों के घर रेड के बाद सांसद अमृतपाल सिंह की टीम भी एक्टिव हो गई। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं। अमृतपाल सिंह की टीम के सदस्य ने कहा कि जब से बाबा बकाला साहिब में रखड़ पुनिया पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों की तरफ से स्टेज सजाई गई है, केंद्र व राज्य सरकारें घबरा गई हैं। आज अमृतपाल सिंह के चाचा, जीजा व अन्य रिश्तेदार के घर रेड की गई है और उन्हें नाजायज परेशान किया गया है।