STATE GOVT…सर, डल्लेवाल अस्पताल में उपचाराधीन, हिरासत में नहीं…..HIGH-COURT-परिवार से मुलाकात करने की दी जाए अनुमति

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर और अन्य किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सोमवार को मामले में सुनवाई शुरू हुई तो पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की सहमति से ही उन्हें पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में रखा गया है। सरकार ने यह भी कहा कि डल्लेवाल पुलिस कस्टडी में नहीं हैं।

हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिए कि वे डल्लेवाल के परिवार के सदस्यों को उनसे मिलने की इजाजत दें। हाईकोर्ट ने सुनवाई बुधवार तक स्थगित कर, नए सिरे से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes